उधम सिंह नगर: साल 2021 की आपदा में क्षतिग्रस्त हुए किच्छा बैराज के निरीक्षण के लिए यूपी के सिंचाई मंत्री पहुंचे. इस दौरान यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने बैराज से संबंधित सभी बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने बैराज से किसानों को पर्याप्त रूप से पानी ना मिलने और नहर को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता करने की बात कही.
यूपी के बहेड़ी क्षेत्र के किसानों की समस्या का समाधान निकालने के लिए यूपी के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह किच्छा स्थित बैराज में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बैराज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बैराज के बारे में चर्चा करते हुए क्षतिग्रस्त हुए बैराज अब तक ठीक ना होने का कारण भी जाना. दरअसल, किच्छा बैराज सहित कुछ डैम यूपी सरकार के अधीन हैं. वर्ष 2021 में आई आपदा में बैराज का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. जिस कारण बैराज में पानी को रोक पाना असम्भव हो रहा है. पानी ना रुकने से उत्तर प्रदेश के बहेड़ी क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा था. जिसकी शिकायत किसानों द्वारा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से की गई थी.