बरेली:मिट्टी के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नया कदम उठाया है. खादी ग्रामोद्योग विभाग ने माटी कला उद्योग लगाने के लिए ऋण पर सब्सिडी देने का फैसला लिया है. इससे लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही अपनी मिट्टी से जुड़ने का सुनहरा अवसर भी उपलब्ध होगा.
ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार
सरकार की इच्छा है कि लोग मिट्टी के उद्योग से जुड़ें. मिट्टी के बर्तन, खिलौना निर्माण, कुल्हड़, घड़ा, सुराही, जग, गिलास, कटोरी आदि को बढ़ावा देने के लिए सरकार ये कदम उठा रही है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक माटीकला के परंपरागत, प्रशिक्षित, अनुभवी कारीगरों को स्वरोजगार मिलेगा. उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग की मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत यह ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है.