उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री सुरेश खन्ना ने विपक्ष पर शायरना अंदाज में कसे तंज - बरेली में सुरेश खन्ना

बजट आने के बाद पहली बार बरेली पहुंचे यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बरेली में अधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक की. वित्त मंत्री ने योगी सरकार के 4 वर्ष पूरे करने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

UP Finance Minister Suresh Khanna
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

By

Published : Mar 21, 2021, 3:28 PM IST

बरेली: यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने रविवार को बरेली में अधिकारियों और नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान सुरेश खन्ना ने योगी सरकार के 4 साल की उपलब्धियां गिनाई. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने शेर पढ़ा " न खंजर उठेगा न शमशीर उनसे, यह बाजू मेरे आजमाएं हुए हैं"

मंत्री सुरेश खन्ना ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई
विपक्ष पर साधा निशानावित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जयंत चौधरी और सपा मुखिया अखलेश यादव पर तंज कसते हुये कहा कि "जो लर्निग ड्राइवर है उनके हाथ में गाड़ी नहीं देनी चाहिए. कभी किसी लर्निंग ड्राइवर की गाड़ी में बैठ मत जाइए. विपक्षी पार्टियों के पास कहने के लिए कुछ नहीं है, जिस दिन हम सत्ता में आए थे उस दिन कैपिटा आमदनी 52 परसेंट थी अब 70 परसेंट है. पिछली सरकार एक एक्सप्रेस-वे बनाकर ढोल बजाते थे. आज हम 5 एक्सप्रेस दे दे रहे हैं. हमने 2 करोड़ 40 लाख लोगों को किसान सम्मान निधि दी है, जबकि किसान आंदोलन में धरने पर सिर्फ 200 लोग बैठे हैं.अधिकारियों को दिए निर्देशवित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जिलाधिकारी नीतीश कुमार सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार की योजनाओ को जन जन तक पहुंचाए. किसान, व्यापारी, महिलाए, मजदूर, आम आदमी किसी की कष्ट न हो. जिले में विकाश के कार्य समय पर हो,. विकास की गाड़ी और तेज गति से चले. सरकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में लाभर्तियो को मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details