बरेली: फरीदपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विशाल सागर चुनावी मैदान में अपनी जीत पक्की करने की कोशिश में लगे हुए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी विशाल सागर के पिता स्वर्गीय डॉक्टर सियाराम सागर छह बार फरीदपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे और समाजवादी पार्टी के साथ आखिरी सांस तक जुड़े रहे. डॉक्टर सियाराम सागर की मृत्यु के बाद उनके बेटे विशाल सागर फरीदपुर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन उनको टिकट नहीं मिला तो कुछ दिनों पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था. कांग्रेस ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में भी उतार दिया है.
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में विशाल सागर ने कहा कि इस समय किसान परेशान है, नौजवान बेरोजगार है, नौकरी के लिए परेशान है, सड़कें टूटी हुई हैं. इन्हीं सब मुद्दों के साथ वह चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरा मुकाबला किसी से नहीं है और जनता के हक की बात करना पसंद करता हूं.