बरेली:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर कैम्पेनिंग शुरू कर दी है. जिले मेंदूसरे चरण में विधानसभा चुनाव होना है. इसके लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. बरेली में शहर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने कृष्णा भारद्वाज को अपना उम्मीदवार बनाया है. बरेली भाजपा का गढ़ रहा है, लेकिन अब जनता का मूड बदल रहा है.
कृष्णा भारद्वाज को आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के बाद ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कृष्णा भारद्वाज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव दिल्ली मॉडल के आधार पर लड़ा जाएगा. इतना ही नहीं कृष्ण भारद्वाज का कहना है कि पिछले एक साल से वह डोर-टू-डोर लोगों से जुड़ी हुई हैं. इस बार शहर विधानसभा सीट पर जनता बदलाव के मूड में है.