बरेली: सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 15 और 16 मार्च को बैंकों में हड़ताल का आह्वान किया. इसके समर्थन में यूनियन बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के अखिल भारतीय अध्यक्ष गिरधर गोपाल ने बताया कि सरकार बैंकों का निजीकरण कर पूंजीपतियों के हित के लिए काम कर रही है.
यह भी पढ़ें:बरेली एयरपोर्ट के अफसरों और प्रशासन के बीच नोक झोंक, रनवे में प्रवेश को लेकर हुआ था विवाद
15 और 16 मार्च को हड़ताल
यूनियन बैंक एसोसिएशन के अखिल भारतीय अध्यक्ष गिरधर गोपाल ने कहा कि भारत सरकार ने बजट के दौरान 2 बैंकों के निजीकरण की बात कही थी, जिसका हम लोग विरोध करते हैं. 15 और 16 मार्च को अखिल भारतीय हड़ताल की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारीगण व कर्मचारीगण सरकार के निजीकरण का विरोध जताएं और हड़ताल में योगदान करें. साथ ही जनता को समझाएं कि इस निजीकरण से उनका क्या नुकसान होने जा रहा है. पब्लिक सेक्टर के बैंक पब्लिक व्यवस्था की रीढ़ है. जो भी विकास हुआ है, उसमें पब्लिक सेक्टर के बैंक का सबसे ज्यादा योगदान है.