उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार बोले, 21 दिन गुजार लिए तो महामारी से बच जाएंगे - बरेली समचार

यूपी के बरेली में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने लोगों से अपील की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का पालन करें. ईटीवी भारत को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मजदूरों के लिए राज्य सरकारें और केंद्र सरकार लगातार मदद करने का प्रयास कर रही है.

bareilly news
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार.

By

Published : Mar 26, 2020, 7:52 AM IST

बरेलीः केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को मानने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस बीमारी इतनी घातक है कि अगर भारत में फैल जाएगी तो उसका निदान बहुत मुश्किल है. लिहाजा लोग अपनी सुरक्षा करें और अपने घरों में ही रहें. साथ ही साथ जो लोग रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं उनके लिए राज्य सरकार मजदूरों के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

बरेली दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार.

ईटीवी भारत को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मजदूरों के खाते में पैसे भेजे जा रहे हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार कैबिनेट की बैठक के बाद जल्द ही कोई बड़ा निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि इससे कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रह पाएगा. कोई मजदूर परेशान नहीं होगा. साथ ही साथ उन्होंने नियोक्ताओं से आग्रह किया कि जो लोग नौकरी पर हैं. उनको नौकरी से नहीं निकालें और उनको सवेतन अवकाश दें. उनकी हाजिरी भरी जाए. नियोक्ताओं को भी राहत देने के लिए सरकार इस महामारी से निपटने के बाद कोई न कोई उपाय करेगी. उन्होंने कहा कि सभी अपने घर पर रहें और अपने आपको सुरक्षित रखें. साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित करें.

इसे भी पढ़ें-बरेली: बाघिन ने बंद फैक्ट्री में बनाया आशियाना, पूरे इलाके में दहशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details