उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन किया गया वितरित: केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार - zila panchayat adhyaksh chunav in bareilly

ईटीवी भारत से खास बातचीत में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि दुनिया में कहीं ऐसा उदाहरण देखने को नहीं मिलेगा, जहां 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन वितरित किया गया हो. भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोना काल में देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन वितरित किया है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार.
ईटीवी भारत से बातचीत करते केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार.

By

Published : Jun 25, 2021, 11:17 AM IST

बरेली: कोरोना काल के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस ढंग से देश को संभाला है, इसको लेकर पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व पीएम मोदी की तारीफ कर रहा है. ये कहना है केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री संतोष गंगवार का. उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत के अलावा कहीं ऐसा नहीं हुआ, जहां 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन वितरित किया गया हो.

ईटीवी भारत से बातचीत करते केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार.

दरअसल, बरेली जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर सियासी का पारा चढ़ा हुआ है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी रश्मि पटेल के नाम की घोषणा की. गौरतलब है कि रश्मि पटेल का नाम दावेदारों की दौड़ में सबसे आगे चल रहा था और वह बाजी मारने में सफल रहीं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में कहीं ऐसा उदाहरण देखने को नहीं मिलेगा, जहां 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन वितरित किया गया हो. भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन वितरित किया है.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव कोई सिंबल पर नहीं होना है, लेकिन भाजपा के साथ लोगों की आस्था है, जिस वजह से बरेली में पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी को जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन मिलेगा. बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की घोषणा के दौरान जिले के सभी विधायक भी केंद्रीय मंत्री के साथ एक ही मंच पर नजर आए. जिले में पार्टी ने एक साथ व एकजुट होने का अहसास कराया.

भाजपा प्रत्याशी की होगी जीत
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने दावा किया कि इस चुनाव के जो मतदाता हैं ( जिला पंचायत सदस्य) वो भाजपा के पक्ष में हैं. वो भाजपा को जिताने का कार्य करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि 3 तारीख को ये समझ आ जाएगा. बढ़ती महंगाई समेत डीजल-पेट्रोल की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि के मुद्दे पर पूछे गए सवाल का जवाब देने से केंद्रीय मंत्री बचते नजर आए.

बता दें कि बरेली में भाजपा समर्थित जहां सिर्फ 13 जिला पंचायत सदस्य ही जीत हासिल कर पाए थे तो वहीं समाजवादी पार्टी के समर्थित 26 जिला पंचायत सदस्य चुनाव जीते हैं, जबकि बाकी निर्दलीय हैं. ऐसे में न सपा उस मैजिक नंबर के करीब है और बीजेपी तो काफी दूर है. निर्दलीयों के पाले में गेंद है, जबकि भाजपा यहां मानकर चल रही है कि उनका प्रत्याशी जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पा लेगा.

भाजपा की तरफ से रश्मि पटेल को पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है. जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव बिना सिंबल का सीमित मतों का चुनाव होता है. बरेली जिले के जो भी जिला पंचायत सदस्य मतदाता के तौर पर हैं, उन सभी पर उन्हें विश्वास है.
-संतोष गंगवार, केंद्रीय मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details