बरेली: कोरोना काल के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस ढंग से देश को संभाला है, इसको लेकर पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व पीएम मोदी की तारीफ कर रहा है. ये कहना है केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री संतोष गंगवार का. उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत के अलावा कहीं ऐसा नहीं हुआ, जहां 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन वितरित किया गया हो.
दरअसल, बरेली जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर सियासी का पारा चढ़ा हुआ है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी रश्मि पटेल के नाम की घोषणा की. गौरतलब है कि रश्मि पटेल का नाम दावेदारों की दौड़ में सबसे आगे चल रहा था और वह बाजी मारने में सफल रहीं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में कहीं ऐसा उदाहरण देखने को नहीं मिलेगा, जहां 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन वितरित किया गया हो. भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन वितरित किया है.
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव कोई सिंबल पर नहीं होना है, लेकिन भाजपा के साथ लोगों की आस्था है, जिस वजह से बरेली में पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी को जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन मिलेगा. बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की घोषणा के दौरान जिले के सभी विधायक भी केंद्रीय मंत्री के साथ एक ही मंच पर नजर आए. जिले में पार्टी ने एक साथ व एकजुट होने का अहसास कराया.