उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्थायी रोजगार में नहीं आई है कमी: केंद्रीय श्रम रोजगार मंत्री - बरेली समाचार

उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार को केंद्रीय श्रम रोजगार मंत्री संतोष गंगवार एक कार्यक्रम में उपस्थित हुए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बेरोजगारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर काम किया जा रहा है, जिसके परिणाम जल्द ही देखने को मिलेंगे.

bareilly news
संतोष गंगवार

By

Published : Sep 7, 2020, 1:03 AM IST

बरेली: केंद्रीय श्रम रोजगार मंत्री संतोष गंगवार रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने बरेली जिले पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. लखीमपुर खीरी में हुई पूर्व विधायक की हत्या मामले में सवाल किए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

मीडिया से बात करते केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार.
  • कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार.
  • बेरोजगारी के सवाल पर केंद्रीय मंत्री बोले इस डाटा पर काम किया जा रहा है.

बेरोजगारी के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम अभी इस डाटा पर कार्य कर रहें हैं कि कितने लोगों के पास रोजगार हैं और कितने लोग बेरोजगार हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी केवल अस्थायी रोजगार के क्षेत्र में आ रही है, स्थायी क्षेत्रों में बेरोजगारी बिल्कुल भी नहीं है. वहीं अस्थाई क्षेत्रों की जो बेरोजगारी है, जल्द से जल्द उसका भी समाधान किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके परिणाम भी बहुत जल्द सामने आ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details