बरेली: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने शनिवार को बरेली में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत करीब 61.5 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बरेली को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए लगातार कोशिशें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर देश के प्रमुख शहरों में अलग पहचान बना लेगा.
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने विकास योजनाओं का किया शिलान्यास 'बरेली का स्वरूप धीरे-धीरे बदल रहा'
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि बरेली का स्वरूप धीरे-धीरे बदल रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस शहर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जबसे चयनित किया है, तभी से यहां लगातार शहर की तश्वीर बदल रही है. एबीडी क्षेत्र के अंतर्गत करीब 2.20 किलोमीटर स्मार्ट रोड और चौराहों समेत करीब 5.62 किलोमीटर सड़क का सुधारीकरण होना है. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने गांधी उद्यान पहुंचकर विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत भी की.
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार. पढ़ें:यूपी मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, राधा मोहन सिंह आज राज्यपाल से करेंगे मुलाकात !
बरेली को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने के लिए सरकार की तरफ से अलग-अलग प्रोजेक्ट्स बनाकर यहां निर्माण कार्य चल रहा है. करोड़ों रुपये की लागत से बरेली में जहां कई फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है, वहीं स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर की सड़कों का स्वरूप बदला जा रहा है. इस मौके पर मेयर उमेश गैतम ने स्मार्ट सिटी को लेकर चल रहे प्रोजेक्ट्स पर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कुछ महीनों की परेशानी है, उसके बाद यह शहर अपनी अलग पहचान बना लेगा.