बरेली:केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने जिले के 700 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया. शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलते ही उनके चेहरे खिल उठे. इन्वर्टिज विश्वविद्यालय में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जूम ऐप के जरिये पांच शिक्षकों से बात भी की.
बता दें कि यूपी के 69,000 शिक्षक भर्ती में 31,277 की सूची जारी कर दी गई है, जिसमें बरेली के 700 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. इन्वर्टिज विश्वविद्यालय में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, डीएम नीतीश कुमार समेत जिले के सभी विधायक मौजूद रहे. कार्यक्रम में जूम ऐप के जरिये सीएम योगी ने पांच शिक्षकों से बात भी की.