उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया रावण दहन - संतोष गंगवार ने किया रावण दहन

यूपी के बरेली जिले में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने विजयदशमी के अवसर पर रावण के पुतले का दहन कर वर्षों से चली आ रही परंपरा की रस्म अदायगी की. कोरोना के चलते किसी तरह का कोई कार्यक्रम नहीं आयोजित हो सका.

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया रावण दहन
केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया रावण दहन

By

Published : Oct 26, 2020, 2:52 PM IST

बरेली:देश की सबसे ऐतिहासिक 453 वर्ष पुरानी रामलीला में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने रावण के पुतले का दहन किया. बरेली के बड़े बाग में इस बार रावण का छोटा पुतला बनाकर परंपरा निभाते हुए रस्म अदायगी की गई.

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया रावण दहन.
453 साल पुरानी प्रथा को कायम रखने के लिए कोरोना काल के बावजूद दशहरे के दिन रावण दहन का कार्यक्रम किया गया. इस बीच केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने रावण दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का परचम लहराया. केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि कोरोना की वजह से इस बार सिर्फ रावण का पुतला दहन कर परम्परा को निभाया गया है. वैसे हर वर्ष यहां पर सबसे ऊंचे रावण, कुम्भकरण और मेघनाद के पुतले का दहन किया जाता है. यहां पर हजारों की संख्या में लोग मेला देखने आते हैं. कोरोना जैसी महामारी ने इस वक़्त पूरे देश मे त्राहि-त्राहि मचा दी है. ऐसे में दशहरे के दिन रावण दहन की प्रथा को जिंदा रखने के लिए पुरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ इस रस्म को निभाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details