मेरठ :केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट गुरुवार को मेरठ पहुंचे. मेरठ पहुंचकर राज्य मंत्री ने इशापुरम स्थित शहीद सूबेदार राम सिंह के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान शहीद के परिजनों ने परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की. बता दें, कि केंन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट शहीद सूबेदार राम सिंह को श्रद्धांजलि देने मेरठ पहुंचे थे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने ईटीवी भारत से कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि शहीद सूबेदार राम सिंह निडर और बहादुर थे. शहीद राम सिंह NDA व IMA के इंस्ट्रक्टर थे.
मंत्री ने बताया कि शहीद सूबेदार राम सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन बद्री चल रहा था. ऑपरेशन के दौरान सूबेदार राम सिंह ने कई आतंकवादियों को मार गिराया था. उन्होंने कहा कि देश के हर शहीद और उनके के परिवार के साथ पूरी तरह से सेना और सरकार खड़ी है. सरकार की तरफ से शहीद के परिजनों को जो भी सहायता दी जानी है, उसे जल्द ही दिलाया जाएगा. बातचीत के दौरान रक्षा राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक शहीद और देश का ध्यान रखते हैं.