उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित : अजय भट्ट

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट गुरुवार ने गुरुवार को मेरठ पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने शहीद सूबेदार राम सिंह को श्रद्धांजलि देकर उनके परिजनों से कुशल-क्षेम जाना.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का मेरठ दौरा
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का मेरठ दौरा

By

Published : Aug 26, 2021, 6:27 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 7:58 PM IST

मेरठ :केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट गुरुवार को मेरठ पहुंचे. मेरठ पहुंचकर राज्य मंत्री ने इशापुरम स्थित शहीद सूबेदार राम सिंह के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान शहीद के परिजनों ने परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की. बता दें, कि केंन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट शहीद सूबेदार राम सिंह को श्रद्धांजलि देने मेरठ पहुंचे थे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने ईटीवी भारत से कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि शहीद सूबेदार राम सिंह निडर और बहादुर थे. शहीद राम सिंह NDA व IMA के इंस्ट्रक्टर थे.

मंत्री ने बताया कि शहीद सूबेदार राम सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन बद्री चल रहा था. ऑपरेशन के दौरान सूबेदार राम सिंह ने कई आतंकवादियों को मार गिराया था. उन्होंने कहा कि देश के हर शहीद और उनके के परिवार के साथ पूरी तरह से सेना और सरकार खड़ी है. सरकार की तरफ से शहीद के परिजनों को जो भी सहायता दी जानी है, उसे जल्द ही दिलाया जाएगा. बातचीत के दौरान रक्षा राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक शहीद और देश का ध्यान रखते हैं.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने ईटीवी भारत से की बातचीत

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश पूरी तरह सुरक्षित है. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने बीजेपी के कद्दावर नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर राजनीतिक दलों की बयानवाजी की निंदा की. उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह के निधान के बाद राजनीतिक महकमें में जो हो रहा है, वह दुखद है. ऐसा नहीं होना चाहिए हमें राजनीति जाती से उठकर अपना मानसिक स्तर बढ़ाना चाहिए. इस मौके पर उन्होंने आगामी चुनाव में यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया.

इसे पढ़ें- गुलाबी मीनाकारी से बदली अपनी किस्मत, अब यहां बजता है महिलाओं का डंका

Last Updated : Aug 26, 2021, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details