बरेली :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज किसान सम्मेलन के जरिए कृषि कानूनों पर किसानों से संवाद स्थापित करने बरेली पहुंचने वाले हैं. इस मौके पर केंद्रीय श्रम मंत्री सन्तोष गंगवार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली में जो आंदोलन चल रहा है, वह आंदोलन किसानों का न होकर प्रायोजित होता जा रहा है.
किसानों का न होकर प्रायोजित होता जा रहा है आंदोलन : केंद्रीय मंत्री - कृषि कानूनों पर किसानों से संवाद
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आज किसान सम्मेलन का आयोजन है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को लेकर किसानों से संवाद करेंगे. इस मौके पर ईटीवी भारत ने केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार से खास बातचीत की.
'कृषि कानून का समर्थन कर रहे किसान'
केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि देश में पीएम मोदी से पहली जो भी सरकारें रहीं, कभी उतना विकास नहीं हुआ, जितना मोदी सरकार आने के बाद हुआ है. उन्होंने कहा कि जो आंदोलन चल रहा है, वो प्रायोजित होता जा रहा है. देश के अंदर कुछ स्थानों को छोड़कर बाकी जगह किसान सरकार के कृषि कानून का समर्थन कर रहे हैं.
'किसानों के साथ है सरकार'
केंद्रीय मंत्री ने बिना किसी राजनीतिक दल का नाम लिए कहा कि कभी न कभी ये राजनीतिक दल सत्ता में रहे हैं. ये भी समझते हैं कि आज किसानों को सरकार से सीधा लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ है. देश के सभी किसान कृषि यह भली भांति जानते हैं कि जिस तरह किसानों का विकास वर्तमान में मोदी सरकार में हुआ है, वैसे कभी नहीं हुआ.