बरेलीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बरेली पहुंच गए हैं. कुतुब खाना चौराहे से भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा में वह शामिल हो चुके हैं. उनका रोड शो शुरू हो गया है. कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है.
अमित शाह के बरेली पहुंचते ही भारतीय जनता पार्टी और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से फूल बरसाकर स्वागत किया.
गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो कुतुब खाना चौराहे से होता हुआ साहू गोपीनाथ इंटर कॉलेज श्याम गंज चौराहा और फिर बरेली कॉलेज होते हुए पटेल चौक पर पहुंचेगा. यहां पर जन विश्वास यात्रा का समापन होगा.