बरेली: केंद्र सरकार ने बच्चों को आर्थिक सहायता देने की योजना शुरू की है. इस योजना का लाभ उन बच्चों को मिलेगा, जिनके माता-पिता की मौत कोविड की वजह से हुई थी. वहीं, प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत आर्थिक मदद बच्चों तक पहुंचाने के लिए उन्हें चिन्हित किया है.
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लिए बरेली मंडल में 9 बच्चों का चयन किया गया है. कोरोना के चलते इन बच्चों ने अपनो को खो दिया था. केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री केयर फॉर चिल्ड्रेन स्कीम चलाई जा रही है. इसके तहत आर्थिक रूप से मदद देने के लिए बरेली मंडल में नौ अनाथ बच्चों को चुना गया है. इनमें 4 बच्चे बदायूं और 4 शाहजहांपुर में बच्चों को चिन्हित किया गया है. इन बच्चों की उम्र 18 वर्ष से कम है. केंद्र सरकार ने ऐसे बच्चों के लिए आर्थिक सहायता और पढ़ाई, स्वास्थ संबंधी समस्याओं को दूर करने की पहल की है. इस योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि मिलेगी. इसके साथ ही आरोग्य कार्ड और एजुकेशन लोन की सुविधा भी दी जाएगी. केंद्रीय विद्यालय में भी इन बच्चों का प्रवेश कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पंचायत सहायकों को रास नहीं आ रही नौकरी, अब तक 4 हजार लोगों ने दिया इस्तीफा