बरेली:जिले के मीरगंज थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे पर गुरुवार को अनियंत्रित होकर ट्रक के पलटने से उसमें आग लग गई. आग लगने से चालक की ट्रक के अंदर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मीरगंज थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. यहां से तत्काल दमकल गाड़ी मंगवाई गई और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया. पुलिस ने आग के बुझने के बाद अधजला शव ट्रक से बाहर निकाला. बरेली में ड्राइवर जिंदा जल गया (Driver burnt alive in Bareilly) था.
थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह के अनुसार, ट्रक लखनऊ से दिल्ली की तरफ जा रहा था. घटना करीब 9 बजे रात्रि एक ट्रक ट्राला संख्या एच आर- 69-E- 3632 का टायर फटने के कारण अनियंत्रित हो गया. हाईवे पर ट्रक का अगले चक्के में ब्लास्ट हो गया और ट्रक अनियंत्रित होकर भाखड़ा नदी पुल के ऊपर पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गया. ट्रक 15 मीटर तक घिसटता हुआ चला गया. तभी ट्रक में आग लग (Truck overturned in Bareilly) गई और देखते ही देखते ट्रक पूरी तरह से जलने लगा. इससे चालक की गाड़ी के अंदर ही जलकर मौत हो गई.