बरेली: देवरनिया थाना क्षेत्र (Devarnia Police Station Area) में रविवार की दोपहर एक तेज रफ्तार डंपर के चालक ने नियंत्रण खो दिया. उसने ई-रिक्शा समेत गुमटी और फलों के ठेलों को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि, अनियंत्रित डंपर को अपनी तरफ आता देख लोगों ने भागने की पूरी कोशिश की, लेकिन हादसे में 9 लोग घायल हो गए. हादसे (Accident) में डंपर का चालक और परिचालक भी घायल हो गया. सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जहां कई घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
चश्मदीदों के मुताबिक, चालक तेज गति से डंपर को भगा रहा था. वो देवरनिया थाना क्षेत्र के रिछा रेलवे फाटक के पास अपना नियंत्रण खो बैठा. अनियंत्रित डंपर डिवाइडर तोड़ कर दूसरी साइड में पहुंच गया और उसने पांच ई-रिक्शों सहित मोटरसाइकिल सवारों, खोखों और फलों के ठेलों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में ई-रिक्शे पूरी तरह से चकनाचूर हो गए और खोखे भी ध्वस्त हो गए. अनियंत्रित डंपर को देख वहां अफरातफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. हादसे में डंपर चालक और परिचालक सहित नौ लोग घायल हो गए.