बरेली : जिले के बारादरी थाना का रहने वाले 24 वर्षीय मुस्ताक की भतीजी का उसके ससुराल वालों से विवाद चल रहा है. भतीजी को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया, जिसके बाद बरेली के बारादरी थाने में भतीजी ने ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मुस्ताक अपनी भतीजी के लिए पैरवी कर रहा था.
शुक्रवार को मुस्ताक अपने तीन भाइयों के साथ कार से बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में देर शाम खाना खाने निकला था. आरोप है कि भतीजी के ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी कार का पीछा करना शुरू कर दिया और बड़े बाईपास पर उनकी कार को घेर कर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें मुस्ताक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसके तीन अन्य साथियों ने भागकर अपनी जान बचाई.
इसे भी पढ़ें- चुनावी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, महिला समेत दो घायल
पुलिस में निकला ट्रक का विवाद
मुस्ताक के परिजनों का आरोप था कि मुस्ताक की भतीजी का उसकी ससुराल वालों से विवाद चल रहा है, जिसकी मुस्ताक पैरवी कर रहा था. उसी पैरवी के चलते उसकी हत्या हुई है. वहीं पुलिस ने बताया कि मुस्ताक की भतीजी की शादी में ट्रक दिया गया था , अब पति पत्नी में विवाद चल रहा है तो वो ट्रक वापस लेने को लेकर शुक्रवार की देर शाम विवाद हुआ था. उसी विवाद में मुस्ताक को गोली मार दी गई.
मृतक मुस्ताक के भाई शाहिद का आरोप है कि भतीजी की पैरवी करने के चलते मुस्ताक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक के घर वालों ने उसकी हत्या आरोप भतीजी की ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण मौके पर पहुंचे. आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि मुस्ताक के परिजनों की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने रात में ही भूरा , वाजिद, अकील और कौसर को एक लाइसेंसी राइफल एक अवैध तमंचा और 10 कारतूस और एक स्कॉर्पियो गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दो फरार चल रहे साथियों की पुलिस तलाश कर रही है.