उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऐसा क्या कहा भतीजी ने कि चाचा ने कर दी हत्या - चाचा ने भतीजी की हत्या की

बरेली में नाबालिग छात्रा को चाचा से फसल खराब न करने की बात कहना महंगा पड़ गया. गुस्साए चाचा ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर भतीजी की हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं पुलिस और घरवालों को गुमराह करने के लिए भतीजी को अर्धनग्न अवस्था में दूसरे के खेत में ले जाकर फेंक दिया था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी चाचा.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी चाचा.

By

Published : Jun 23, 2021, 10:16 PM IST

बरेलीःमामला 12 जून का है, जहां खेत पर गई एक छात्रा की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बुधवार को हत्यारोपी चाचा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर छात्रा के हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आला कत्ल भी बरामद कर लिया है.

बरेली के शाही थाना क्षेत्र के चकदह गांव में रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा शिवानी की 12 जून को गन्ने के खेत में शव मिला था. शिवानी 12 जून की सुबह को अपने खेत में गन्ने की फसल को देखने गई थी. जिसके बाद शाम को शव मिला. जिसके बाद घरवालों ने हत्या का आरोप लगाया था.छात्रा शिवानी की हत्या के बाद पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

पुलिस ने छात्रा शिवानी के हत्यारों की तलाश में गांव और आसपास के दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसी पूछताछ में पुलिस ने छात्रा के पड़ोस के खेत के मालिक, उसके परिवार के चाचा वीरेंद्र को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की, तो छात्रा की हत्या की वजह सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई.

इसे भी पढ़ें- छात्रा की हत्यारे गिरफ्तारी की मांग, सड़क पर बैठे आक्रोशित परिजन

पुलिस का कहना है कि 12 जून को आरोपी वीरेंद्र अपने खेत में खड़े पेड़ की छटाई कर रहा था. आरोपी के खेत के पास का खेत छात्रा का था और छात्रा लगातार दो दिन से अपने चाचा से पेड़ों की संभलकर छटाई करने की बात कहते हुए फसल को नुकसान न पहुंचाने की बात कह रही थी. छात्रा के द्वारा फसल के नुकसान न पहुंचाने की बात बार-बार कहना हत्यारोपी वीरेंद्र को नागवार गुजरी. जिसके बाद हत्यारोपी चाचा वीरेंद्र ने छात्रा शिवानी के सिर में बांका मारकर हत्या कर दी. इस हत्या में उसका साथ उसके दो दोस्त केशव और तेजपाल ने दिया था.

पुलिस ने 13 वर्षीय छात्रा शिवानी के हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसके परिवार के चाचा वीरेंद्र और उनके दो दोस्त, केशव और तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया है. इतना ही नहीं पुलिस ने उनके पास से आला कत्ल, एक बांका और एक डंडा भी बरामद किया है. जिससे छात्रा की हत्या की गई थी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने प्रेस वार्ता कर छात्रा शिवानी के हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि फसल नुकसान न होने की बात कहने के चलते वीरेंद्र ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर छात्रा की. हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details