उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: वसीम रिजवी के खिलाफ उलेमाओं ने की कार्रवाई की मांग

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ पूरे प्रदेश के मुसलमानों में गुस्सा देखा जा रहा है. बरेली जिले में ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी ने उलेमाओं की एक मीटिंग बुलाई. इस बैठक में जिला प्रशासन और शासन से वसीम रिजवी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

वसीम रिजवी के खिलाफ उलेमाओं ने की सख्त एक्शन लेने की मांग
वसीम रिजवी के खिलाफ उलेमाओं ने की सख्त एक्शन लेने की मांग

By

Published : Mar 16, 2021, 7:49 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 8:06 AM IST

बरेली:शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में पवित्र कुरान से 26 आयतों को हटाने की याचिका डाली है, जिसके बाद पूरे प्रदेश में मुसलमान गुस्से में हैं. बरेली जिले में भी ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी ने उलेमाओं की मीटिंग बुलाई ,जिसमें उलेमाओं ने कहा कि अगर वसीम रिजवी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे सभी सड़कों पर उतरेंगे और तहफ्फुज ए कुरान कॉन्फ्रेंस जगह-जगह आयोजित की जाएंगी. वसीम रिजवी के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा भी बरेली में दर्ज हो चुका है.

वसीम रिजवी के खिलाफ उलेमाओं ने की कार्रवाई की मांग
सैकड़ों उलेमाओं, धर्मगुरुओं की मौजूदगी में बैठक
सोमवार को ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी के ने उलेमाओं की एक अहम बैठक बुलाई, जिसमें बड़ी तादाद में मुफ़्ती, मदरसों के मुदर्रिस और मस्जिदों के इमाम उलेमा शरीक हुए. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अफरोज रजा कादरी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि वसीम रिजवी के पीछे फिरकापरस्त ताकत हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि जिसे अब बेनकाब करने का वक्त आ गया है. सभी ने कहा कि वह सरकार से मांग करते हैं कि सख्त कार्रवाई वसीम रिजवी के खिलाफ सरकार करे.जगह जगह कुरान कांन्फ्रेंसों को आयोजित करने का एलान
बैठक में तय किया गया कि जगह-जगह कुरान कांन्फ्रेंस आयोजित की जाएंगी. ये भी तय किया गया कि रजा एक्शन कमेटी 17 मार्च को इसी मुद्दे पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपेगी. मौलाना अदनान रजा कादरी ने कहा कि मुल्क में अमन चैन कायम रहे. वह सभी यह चाहते हैं कि वसीम रिजवी जैसे लोग माहौल को खराब कर रहे हैं जो कि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Last Updated : Mar 16, 2021, 8:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details