बरेली: वसीम रिजवी के खिलाफ उलेमाओं ने की कार्रवाई की मांग - वसीम रिजवी कुरान मामला
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ पूरे प्रदेश के मुसलमानों में गुस्सा देखा जा रहा है. बरेली जिले में ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी ने उलेमाओं की एक मीटिंग बुलाई. इस बैठक में जिला प्रशासन और शासन से वसीम रिजवी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
बरेली:शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में पवित्र कुरान से 26 आयतों को हटाने की याचिका डाली है, जिसके बाद पूरे प्रदेश में मुसलमान गुस्से में हैं. बरेली जिले में भी ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी ने उलेमाओं की मीटिंग बुलाई ,जिसमें उलेमाओं ने कहा कि अगर वसीम रिजवी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे सभी सड़कों पर उतरेंगे और तहफ्फुज ए कुरान कॉन्फ्रेंस जगह-जगह आयोजित की जाएंगी. वसीम रिजवी के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा भी बरेली में दर्ज हो चुका है.