बरेली:जनपद में मगंलवार कोजाट रेजिमेंट सेंटर(Recruitment in Jat Regiment Center) में अग्निवीर रिलेशन कोटा (Agniveer Relation Quota Recruitment) में फर्जी दस्तावेज लगाकर भर्ती देखने आगरा के दो युवक पहुंचे. लेकिन बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट लेने के दौरान सेना ने दोनों को पकड़ लिया. जांच के बाद आरोपियों को थाना कैंट पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है. युवकों के बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट(biometric finger print) लेने पर पता चला कि दोनों युवक पूर्व में भी सेना की भर्ती देख चुके हैं.
अग्निवीर रिलेशन कोटा में फर्जी दस्तावेज लगाने वाले दो युवक गिरफ्तार
बरेली में जाट रेजिमेंट सेंटर में चल रही अग्निवीर रिलेशन कोटा में फर्जी दस्तावेज लगाकर भर्ती देखने पहुंचे आगरा के दो युवकों को बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट लेने के दौरान सेना ने पकड़ लिया है.
बरेली