उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अग्निवीर रिलेशन कोटा में फर्जी दस्तावेज लगाने वाले दो युवक गिरफ्तार

बरेली में जाट रेजिमेंट सेंटर में चल रही अग्निवीर रिलेशन कोटा में फर्जी दस्तावेज लगाकर भर्ती देखने पहुंचे आगरा के दो युवकों को बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट लेने के दौरान सेना ने पकड़ लिया है.

बरेली
बरेली

By

Published : Sep 14, 2022, 10:33 PM IST

बरेली:जनपद में मगंलवार कोजाट रेजिमेंट सेंटर(Recruitment in Jat Regiment Center) में अग्निवीर रिलेशन कोटा (Agniveer Relation Quota Recruitment) में फर्जी दस्तावेज लगाकर भर्ती देखने आगरा के दो युवक पहुंचे. लेकिन बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट लेने के दौरान सेना ने दोनों को पकड़ लिया. जांच के बाद आरोपियों को थाना कैंट पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है. युवकों के बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट(biometric finger print) लेने पर पता चला कि दोनों युवक पूर्व में भी सेना की भर्ती देख चुके हैं.

गिरफ्तार दोनों युवक
सेना अधिकारियों द्वारा दोनों से पूछताछ में पाया गया कि दोनों षड़यंत्र करके नाम, पता व धर्म बदलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर दोबारा भर्ती देख रहे थे. सेना अधिकारियों ने दोनों युवकों को कैंट पुलिस को सौंप दिया है. कैंट पुलिस के साथ आर्मी इंटेलीजेंस जांच में जुटी हुई है. पकड़े गए युवकों में एक का असली नाम अरुन खान है, जिसने अपना असली नाम छिपा कर धर्मराज नाम से दस्तावेज लगाए है. दूसरे युवक ने अपना नाम रंजीत सिंह बताया है. रंजीत सिंह 2021 में मोनू चौधरी नाम से सेना में भर्ती के लिए आ चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details