बरेली: जिले में रेलवे लाइन पार करते समय दर्दनाक हादसा हो गया. दो युवक रेलवे लाइन पार कर रहे थे कि तभी ट्रेन का इंजन आ जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद किला थाने की पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बरेली में इंजन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
यूपी के बरेली में रेलवे लाइन पार करते समय दो युवक इंजन की चपेट में आ गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बरेली के किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज का रहने वाला अफरोज अपने पड़ोस में रहने वाले शारिक के साथ कहीं से आ रहा था. दोनों किला नदी पर बने रेलवे के पुल पर चल रहे थे. दोनों भागकर रेलवे के पुल से निकलने की कोशिश कर रहे थे कि तभी बरेली से रामपुर की तरफ जा रहे रेल के इंजन की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक शारिक ऑटो ड्राइवर था, जबकि उसके साथ चल रहा अफरोज मकैनिक था.
किला थाने की पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. किला चौकी इंचार्ज रजनीश ने बताया कि किला नदी का पुल क्रॉस करते वक्त पीछे से आ रहे तेज रफ्तार रेल के इंजन की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई.