बरेली :कोरोना संक्रमण पर नकेल कसने के लिए बरेली में 16 जनवरी से वेक्सीनेशन की शुरुआत में हुई. अब तक जिले के आठ लाख दो सौ 51 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. जिले के दो गांव में शतप्रतिशत टीकाकरण हो चुका है. मनकरी गांव को पिछले दिनों मंजल का पहला 100 प्रतिशत वेक्सीनेटेड गांव घोषित किया था, वहीं मंगलवार को फतेहगंज के न्योधना गांव में भी शतप्रतिशत टीकाकरण हो चुका है.
प्रदेश में सरकार की मंशा के मुताबिक टीकाकरण अभियान में कुछ दिनों से काफी तेजी आई है. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी आरएन सिंह ने कहा कि जिले को अलग अलग टुकड़ों में विभाजित करके अलग अलग टीमों को बनाया गया है. टीमों को अलग-अलग कार्य भी दिया गया है. लोगों को जागरूक करने के लिए टीम गांव में जाती हैं, इसके उसके बाद फिर वहां टीकाकरण टीम पहुंचती हैं और सबको टीका लगाया जाता है.
मंडल में टॉप पर बरेली
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण को लेकर माइक्रोप्लान, मोबिलाइजेशन, क्लस्टर अप्रोच के माध्यम से डोर-टू-डोर टीम कार्यरत हैं. यूपी में टीकाकरण के मामले में बरेली की आठवीं रैंकिंग है. अधिकारियों का दावा है कि अगर समय से वेक्सीन मिलती रहेगी तो महकमा रफ्तार से टीकाकरण कराएगा.
इसे भी पढ़ें-यूपी में एक दिन में लगा सर्वाधिक 8 लाख 65 हजार लोगों को टीका
बरेली में टीकाकरण की अगर बात करें तो अब तक 8 लाख दो सौ 51लोगो को वेक्सीन अब तक लग चुकी है. जिले में अब तक छह लाख 45 हजार 521 लोगों को पहली डोज लग चुकी है, जबकि दूसरी डोज एक लाख 36 हजार 730 लोगों को लग चुकी है. 18 से 44 वर्ष के मध्य आयु वालों को अब तक 3 लाख पांच हजार 74 लोगों को पहली डोज लग चुकी है, जबकि 18 से 44 साल के बीच के लोगों को दूसरी डोज 20 हजार 891 लोगों को लग चुकी है . 45 वर्ष के पार तीन लाख नौ हजार 173 लोगों तो पहली डोज, जबकि दूसरी डोज 72 हजार 119 लोगों को लगाई जा चुकी है.