बरेलीःमीरगंज थाना पुलिस ने चार मोटरसाइकिल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान आरोपियों दो साथी मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे. चोर बाइकें बेचने के लिए रामपुर जा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
चेकिंग के दौरान दो आरोपी पकड़े
पुलिस टीम गांव पल्था चौराहे पर रविवार करीब साढ़े 11 बजे वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने रामपुर की ओर तीन बाइकों से जा रहे लोगों को रोका. पुलिस को देखकर तीनों भागने लगे. इस पर पुलिस ने पीछा कर राजेंद्र सिंह पटेल निवासी बल्लीनाथ शीशगढ़, महबूब निवासी मोहल्ला खानपुरा मीरगंज को गिरफ्तार कर लिया. उनका साथी सोनू निवासी गणेशपुरम हरिद्वार उत्तराखंड बाइक छोड़कर भाग निकला.
यह भी पढ़ेंःपुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले 4 शातिरों को किया गिरफ्तार
एक बाइक घर से बरामद की
पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन बाइक बरामद की हैं. बरामद बाइकों में दो बुलेट मोटरसाइकिल हैं. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद कस्बा मीरगंज के मोहल्ला सूफीटोला में मोहसिन के घर छापा मारकर चोरी की एक और बाइक बरामद कर ली. यहां पर कार्रवाई के दौरान मोहसिन भाग निकला. राजेंद्र से बरामद बुलेट पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी. ये बाइक मनमोहन मिश्रा सेक्टर वन रोहिणी नई दिल्ली और लाल बुलेट गौरव मल्होत्रा पहाड़गंज नई दिल्ली के नाम से पंजीकृत है.
'गांवों के रास्ते ले जा रहे थे रामपुर'
सीओ मीरगंज रामानंद राय ने बताया कि आरोपियों ने बाइकें मुरादाबाद से चुराई थीं. चोरों ने एक बाइक कस्बा मीरगंज के मोहसिन को बेची थी. आरोपी बाइकों को बेचने के लिए गांवों के रास्ते होकर रामपुर लेकर जा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.