उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्मशान घाट पर भिड़े दो पक्ष, वीडियो वायरल - श्मशान घाट पर भिड़े दो पक्ष

यूपी के बरेली जिले में श्मशान घाट पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

श्मशान घाट पर भिड़े दो पक्ष
श्मशान घाट पर भिड़े दो पक्ष

By

Published : Apr 20, 2021, 7:25 PM IST

बरेली: जिले में मंगलवार को श्मशान घाट में अंतिम क्रिया के लिए अलग अलग थाना क्षेत्रों से दो शव लेकर कुछ लोग पहुंचे. बताया जा रहा है कि अंतिम क्रिया के लिए चबूतरे ना होने पर एक पक्ष के द्वारा जहां चिता जलाने की तैयारी की थी, उसी जगह पर कुछ अन्य लोगों ने अपने परिजन का अंतिम संस्कार कर दिया, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. दोनों फक्षों के बीच हाथापाई और जमकर तू-तू मैं-मैं भी हुई. किसी तरह श्मशान घाट के केयर टेकर और अन्य लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया. वहीं किसी ने इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

श्मशान घाट पर भिड़े दो पक्ष
इसे भी पढ़ें:बरेली में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

दोनों पक्षों को समझाकर कराया गया शांत

श्मशान घाट पर हंगामा बढ़ता देख शवदाह गृह के केयरटेकर ने लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत किया. एसपी सिटी ने बताया कि कुछ लोग बारादरी थाना क्षेत्र से अपने परिचित का अंतिम क्रिया कर्म करने गए थे, जबकि कुछ लोग वहां इज़्ज़त नगर थाना क्षेत्र से पहुंचे थे. दोनों पक्षों में विवाद हो गया. पुलिस ने सभी को समझा बुझा कर शांत कराया. दोनों पक्षों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details