बरेली: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ. हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने पूरे प्रदेश में टॉप किया तो वहीं सीतापुर के ही रहने वाला बरेली की सेंटर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा बंदी प्रताप सिंह ने पूरे प्रदेश की जेलों के परीक्षार्थियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं, इंटर की परीक्षा में बरेली की सेंट्रल जेल में सजा काट रहा बंदी छोटेलाल ने भी पूरे प्रदेश की जेलों के परीक्षार्थियों में टॉप कर बरेली सेंटर जेल का परचम लहराया.
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में जहां आम परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, वहीं उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद बंदियों और कैदियों ने भी जेल में बने परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा दी थी. उत्तर प्रदेश की जेलों में सजा काट रहे बंदी और कैदियों द्वारा दी गई दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का परिणाम भी यूपी बोर्ड ने मंगलवार को घोषित कर दिया.
बरेली की सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी प्रताप सिंह ने यूपी बोर्ड से दसवीं की परीक्षा दी थी. बंदी प्रताप सिंह ने बरेली के सेंट्रल जेल में बने परीक्षा केंद्र पर ही जेल में रहते हुए परीक्षा देकर उत्तर प्रदेश की जेलों में परीक्षा देने वाले बंदियों और कैदियों में टॉप करते हुए 600 में से 503 नंबर प्राप्त किए. प्रताप सिंह ने पूरे प्रदेश की जिलों में टॉप किया है. बरेली की सेंटर जेल के आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी प्रताप सिंह के जिलों में टॉप करने के बाद साथी बंधुओं ने उन्हें बधाई दी.
यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में जेल में बंद बंदियों और कैदियों में बरेली के केंद्रीय कारागार में बंद बंदी छोटेलाल ने पूरे प्रदेश की जेलों में टॉप किया है. 12वीं की परीक्षा में 367/500 अंक पाकर उत्तर प्रदेश की जेलों में टॉप करने वाला बंदी छोटेलाल 10 वर्ष की सजा के लिए बरेली की केंद्रीय कारागार में बंद है. जेल में रहते हुए उसने कड़ी मेहनत से पढ़ाई कर जिलों के परीक्षार्थियों में टॉप किया है.