उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोरी की सात मोटरसाइकिलों के साथ दो गिरफ्तार, एक फरार - nawabganj police station

बरेली की नवाबगंज पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में चोरी किए गए वाहन बरामद किए हैं. अब पुलिस मामले से जुड़े अन्य चोर की तलाश कर रही है.

चोरी की सात मोटरसाइकिलों के साथ दो गिरफ्तार
चोरी की सात मोटरसाइकिलों के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Mar 25, 2021, 6:30 PM IST

बरेली:नवाबगंज पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से बड़ी संख्या में चोरी किए गए वाहन बरामद किए हैं.


चोरी की सात मोटरसाइकिलें बरामद
नवाबगंज पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया. जबकि एक आरोपी फरार है. इस दौरान पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई सात बाइक, दो तमंचा (12 बोर और एक 315 बोर) और 3 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-लाखों की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुराना है आपराधिक इतिहास

सीओ नवाबगंज प्रभात कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नवाबगंज पुलिस ने दो लोगों को रामलीला ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया. चोरों के पास से सात मोटरसाइकिल बरामद हुई है. बरामद की गई मोटर साईकिल में तीन बारादरी थाना छेत्र से चोरी की गई है. अन्य चार का पता लगाया जा रहा है. इसमें प्रमुख बात यह है कि गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों अरविन्द तिवारी, अजीत कुमार वर्मा पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. ये मुकदमे बरेली, पीलीभीत, बिसालपुर आदि थानों में दर्ज हैं. यह लोग विभिन्न जगहों बाइक चोरी करते थे. जब चोरी की गई बाइक इकट्ठी हो जाती तो उसे बेच देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details