उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: दो ट्रकों की भिडंत से लगी आग, 2 की जलकर मौत - सड़क दुर्घटना में जलकर दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली में नेशनल हाइवे 24 में सीबीगंज थाना क्षेत्र के पास दो ट्रकों में भिड़त हो गई. हादसे में एक ट्रक में आग लग गई, जिसके कारण दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत.

By

Published : Nov 16, 2019, 12:00 AM IST

बरेली: जिले के सीबीगंज के पास दो ट्रकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. यह हादसा गुरुवार को देर रात नेशनल हाईवे एनएच 24 पर हुआ. इस हादसे में 2 लोग जल गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत.

दो ट्रकों में भिड़त

  • हादसा नेशनल हाइवे 24 में सीबीगंज थाना क्षेत्र के परधौली गांव के पास हुआ.
  • सड़क पर खराब खड़े ट्रक से चावल लदा हुआ ट्रक टकरा गया.
  • भिड़ंत के बाद चावल से लदे ट्रक में आग लग गई.
  • ट्रक में आग लगने से ट्रक चालाक और हेल्पर की ट्रक में ही जलकर मौत हो गई.
  • हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को मौके से हटवाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: ट्रक और स्कॉर्पियो की भिड़त में दो की मौत, एक गंभीर

सोनीपत का रहने वाला राजीव ट्रक का मालिक है और वह खुद ही अपना ट्रक भी चलाता था. राजीव फैजाबाद के रहने वाले ट्रक हेल्पर रामचरण के साथ ट्रक में चावल लेकर दिल्ली की तरफ जा रहा था. सड़क पर सीमेंट से लदे खराब ट्रक से इनके ट्रक की टक्कर हो गई और ट्रक में आग लग गई, जिससे ट्रक मालिक राजीव और हेल्पर रामचरण की मौत हो गई. साथ ही ट्रक में लदा चावल भी जलकर राख हो गया.
-रविंद्र कुमार, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details