उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली सड़क हादसा: ट्रक ने दो बाइक सवार लोगों को रौंदा, मौत - बरेली की खबरें

बरेली जिले में सोमवार देर शाम ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी ले गए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

etv bharat
बरेली सड़क हादसा

By

Published : Jun 27, 2022, 10:53 PM IST

बरेलीः शाही थाना क्षेत्र के रम्पुरा चौराहे के पास सोमवार देर शाम कोशेरगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया. हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने दौड़कर ट्रक को पकड़ लिया और ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को सीएचसी ले गए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मचा है.

मीरगंज थाना के गांव गूला निवासी रवि (30) पुत्र छेदा लाल और गांव का ही नीरज पुत्र राधे श्याम देर शाम को दवा लेकर वापस अपने घर जा रहे थे. तभी रम्पुरा चौराहे के पास ट्रक ने रौंद दिया और दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के पिता छेदा लाल ने बताया कि रवि और नीरज बताकर नहीं गए थे के वे कहां गए हैं. सूचना मिलने पर पता चला है कि दोनों लोगों की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details