उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एम्बुलेंस ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत - एम्बुलेंस

यूपी के बरेली में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. शीशगढ़ धनेटा रोड़ पर एक तेज रफ्तार सरकारी एम्बुलेंस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई.

एम्बुलेंस ने बाइक को मारी टक्कर.
एम्बुलेंस ने बाइक को मारी टक्कर.

By

Published : Dec 30, 2020, 10:52 PM IST

बरेली:शीशगढ़ धनेटा रोड़ पर एक तेज रफ्तार सरकारी एम्बुलेंस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. दोनों मृतक फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव सतुईया पट्टी के निवासी है. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया.

फिरोजपुर गांव के पास हुआ हादसा
सड़क हादसा फतेहगंज पश्चिमी थाना इलाके के गांव फिरोजपुर में हुआ. गुरूवार की शाम 5 बजे के आसपास सतुईया पट्टी निवासी इन्द्र पाल पुत्र बनवारी लाल अपने भाई राम प्रकाश पुत्र ओमकार को साथ लेकर बाइक से शीशगढ़ की से आ रहे थे. इस दौरान सरकारी एम्बुलेंस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

परिवार में मचा कोहराम
हादसे में घायल हुए दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सकों ने इन्द्र पाल और राम प्रकाश को मृत घोषित कर दिया. एक साथ चचेरे भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. उधर घटना को अंजाम देकर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने एम्बुलेंस को अपनी हिरासत में लेकर फतेहगंज पश्चिमी थाने में खड़ा कर दिया और मृतक दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details