धनौल्टी: ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे पर डोबन गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे मे दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, दो की मौत एक घायल - बरेली खबर
उत्तराखंड के धनौल्टी में यूपी के बरेली के रहने वाले तीन लोगों का एक्सीडेंट हो गया. इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, कंडीसौड़ तहसील के डोबन गांव के पास एक कार (UP25 BH 0036) अनियंत्रित होकर NH-94 से लगभग 150 मीटर सरोट लिंक मार्ग पर जा गिरी. कार में तीन लोग सवार थे. स्थानीय लोगों ने तीनों लोगों को कार से बाहर निकाला. उन्हें निजी वाहन और 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी चिन्यालीसौड़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई.
मृतकों और घायल के नाम
संतोष गंगवार (35) पुत्र नन्हे राम निवासी जवाहर नगर, बरेली (मृतक)
अजय कुमार (34) पुत्र ओंकार निवासी जवाहर नगर, बरेली (मृतक)
ललित कुमार (49) पुत्र उपेंद्र निवासी जवाहर नगर, बरेली (घायल)