उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो लोगों ने की खुदकुशी, एक बेरोजगारी से तो दूसरा गंभीर बीमारी से था परेशान - बरेली की ख़बर

बरेली में एक युवक ने ठेले से सब्जी चोरी होने से परेशान होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. युवक लॉकडाउन से पहले प्राइवेट नौकरी करता था. वहीं एक और युवक ने गंभीर बीमारी से परेशान होकर खुदकुशी की है.

दो लोगों ने की खुदकुशी
दो लोगों ने की खुदकुशी

By

Published : May 26, 2021, 9:04 AM IST

बरेलीः जिले में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. जिसकी वजह ठेसे से सब्जी चोरी होना बताया जा रहा है. युवक लॉकडाउन से पहले प्राइवेट जॉब करता था. नौकरी छूट जाने के बाद वो सब्जी का ठेला लगाना शुरू किया. चार दिन पहले उसकी सब्जी चोरी हो गई. जिसके बाद वो तनाव में रहने लगा. वहीं एक और युवक ने गंभीर बीमारी से परेशान होकर पेड़ से लटककर फांसी लगा ली.

थाना क्योलड़िया, बरेली

खुदकुशी का पहला मामला

खुदकुशी का पहला मामला बरेली के थाना प्रेम नगर का है. जहां जाटपुरा गांव का रहने वाला 22 साल के आकाश ने खुदकुशी कर ली. वो अपने चाचा के यहां रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन की वजह से उसकी नौकरी चली गई. जिससे वो आर्थिक तंगी से जूझने लगा. जिसके बाद उसने सब्जी का ठेला लगाना शुरू किया. लेकिन चार दिन पहले उसकी सब्जी भी चोरी हो गई. घरवालों के मुताबिक सब्जी चोरी होने के बाद आकाश और अवसाद में आ गया. जिसके बाद उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुबह जब घर वालों ने उसे फंदे से लटका देखा, तो सबके होश फाख्ता हो गए.

प्रेमनगर कोतवाली, बरेली

इसे भी पढ़ें- जानिए कितनी खतरनाक है फंगस, क्या है अलग-अलग रंगों का राज?

खुदकुशी का दूसरा मामला

बरेली के थाना क्युलड़िया क्षेत्र का रहने वाला 19 साल का भूपराम गंभीर बीमारी से लंबे समय से जूझ रहा था. बीमारी की वजह से वो काफी परेशान था. जिसके बाद वो किसी काम से घर से बाहर निकला और कुछ देर बाद उसका शव पेड़ से लटका मिला.

इसे भी पढ़ें- गजब! पत्नी के मरने की नहीं दी सूचना, कई दिन से शव के साथ रह रहा था

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details