बरेलीः जिले में एक युवक ने खुदकुशी कर ली. जिसकी वजह ठेसे से सब्जी चोरी होना बताया जा रहा है. युवक लॉकडाउन से पहले प्राइवेट जॉब करता था. नौकरी छूट जाने के बाद वो सब्जी का ठेला लगाना शुरू किया. चार दिन पहले उसकी सब्जी चोरी हो गई. जिसके बाद वो तनाव में रहने लगा. वहीं एक और युवक ने गंभीर बीमारी से परेशान होकर पेड़ से लटककर फांसी लगा ली.
खुदकुशी का पहला मामला
खुदकुशी का पहला मामला बरेली के थाना प्रेम नगर का है. जहां जाटपुरा गांव का रहने वाला 22 साल के आकाश ने खुदकुशी कर ली. वो अपने चाचा के यहां रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन की वजह से उसकी नौकरी चली गई. जिससे वो आर्थिक तंगी से जूझने लगा. जिसके बाद उसने सब्जी का ठेला लगाना शुरू किया. लेकिन चार दिन पहले उसकी सब्जी भी चोरी हो गई. घरवालों के मुताबिक सब्जी चोरी होने के बाद आकाश और अवसाद में आ गया. जिसके बाद उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुबह जब घर वालों ने उसे फंदे से लटका देखा, तो सबके होश फाख्ता हो गए.
इसे भी पढ़ें- जानिए कितनी खतरनाक है फंगस, क्या है अलग-अलग रंगों का राज?