बरेली: जिले में दो मुस्लिम युवतियों ने हिंदू युवकों के साथ शादी रचा ली. पहला मामला है थाना शेरगढ़ के गांव गहलुईया का. यहां रहने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति ने तांत्रिक वीरेंद्र कश्यप के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर पुत्री को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं, तांत्रिक के साथ मुस्लिम युवती की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें मुस्लिम युवती कह रही है कि उसने अपनी इच्छा से शादी रचाई है. वहीं, तांत्रिक के घर पर छापा मारकर पुलिस ने अवैध तमंचे और कारतूस के साथ उसके भाई को हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक, थाना शेरगढ़ के गांव गहरलुईया निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र मुकदमा पंजीकृत कराया था. इसमें आरोप लगाया था कि ग्राम माधोपुर उत्तम नगर निवासी तांत्रिक वीरेंद्र कश्यप उसकी पुत्री फरहाना बी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. इस बीच दोनों की शादी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फरहाना बी ने बताया कि उसका नाम अब सरस्वती है. उसने पुलिस से पति और उसकी सुरक्षा की मांग की है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारकर अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया साथ ही तांत्रिक के भाई महावीर को हिरासत में ले लिया. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.