उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में दो मुस्लिम युवतियों ने हिंदू युवकों संग रचाई शादी, उठाई ये मांग - बरेली की न्यूज हिंदी में

बरेली में दो मुस्लिम युवतियों ने हिंदू युवकों के साथ शादी रचा ली. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 27, 2023, 8:41 PM IST

बरेली: जिले में दो मुस्लिम युवतियों ने हिंदू युवकों के साथ शादी रचा ली. पहला मामला है थाना शेरगढ़ के गांव गहलुईया का. यहां रहने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति ने तांत्रिक वीरेंद्र कश्यप के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर पुत्री को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं, तांत्रिक के साथ मुस्लिम युवती की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें मुस्लिम युवती कह रही है कि उसने अपनी इच्छा से शादी रचाई है. वहीं, तांत्रिक के घर पर छापा मारकर पुलिस ने अवैध तमंचे और कारतूस के साथ उसके भाई को हिरासत में लिया है.

बरेली में मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक संग रचाई शादी.

जानकारी के मुताबिक, थाना शेरगढ़ के गांव गहरलुईया निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र मुकदमा पंजीकृत कराया था. इसमें आरोप लगाया था कि ग्राम माधोपुर उत्तम नगर निवासी तांत्रिक वीरेंद्र कश्यप उसकी पुत्री फरहाना बी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. इस बीच दोनों की शादी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फरहाना बी ने बताया कि उसका नाम अब सरस्वती है. उसने पुलिस से पति और उसकी सुरक्षा की मांग की है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारकर अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया साथ ही तांत्रिक के भाई महावीर को हिरासत में ले लिया. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.

इलमा खान ने सौम्या बनकर रचाई शादी
बरेली की इलमा खान (19) ने सौम्या शर्मा बनकर सोमेश शर्मा के साथ मंदिर में शादी रचा ली. बरेली में अगस्त मुनी आश्रम में पंडित केके शंखधार ने इस प्रेमी युगल का पूरे हिंदू रीति रिवाज और मंत्रोचारण के बाद धर्म परिवर्तन कराया. बताया जा रहा है कि युवती करीब दो महीने पहले अपने घर को छोड़ चुकी थी. युवती का कहना है कि वह बालिग है और अब आजीवन हिंदू ही बनकर रहेगी. सौम्या यूपी के बदायूं जिले के बिलसी थाना क्षेत्र के परोली गांव की रहने वाली है. उसने बताया कि वह दसवीं पास है और कागजों के हिसाब से उसकी जन्मतिथि 19 साल है. बताया कि अगस्त मुनी आश्रम के पंडित केके शंखधार ने युवती का गंगाजल से शुद्धिकरण कराकर उसका विवाह सोमेश के साथ कराया. सौम्या ने बताया कि वह आजीवन हिंदू बनकर रहना चाहती है. वह हाईस्कूल पास है और आगे पढ़ना चाहती है.

ये भी पढे़ंः बेमिसाल प्रेम: शादी के बाद पति ने कराई पढ़ाई, सरकारी नौकरी पाई, 37 साल से निभा रहे एक-दूजे का साथ

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मस्जिद के एएसआई सर्वे पर हाईकोर्ट का भी स्टे, 3 अगस्त को आ सकता है फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details