उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: इसलिए भाई-भतीजे ने की थी महिला दारोगा की हत्या, आरोपी भाई गिरफ्तार - two men arrested in bareilly

बरेली पुलिस लाइन में महिला दारोगा की हुई हत्या के पीछे जमीन का विवाद सामने आया है. दारोगा रीना कुमारी की हत्या उसके सगे भाई और भतीजे ने की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बरेली पुलिस लाइन स्थित क्वाटर में दो दिन पहले महिला दारोगा रीना कुमारी का शव बरामद हुआ था.

बरेली पुलिस लाइन से दारोगा रीना कुमारी का शव बरामद हुआ था.

By

Published : May 31, 2019, 2:54 PM IST

बरेली : पुलिस लाइन स्थित क्वाटर से महिला दारोगा रीना कुमारी का शव मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया था. एसएसपी मुनिराज ने एसपी सिटी और एसपी क्राइम की निगरानी में तफ्तीश के लिए टीम बनाई थी. पुलिस ने 2 दिन में हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दारोगा हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार.
  • रीना के भाई विपिन ने बेटे और दो भाड़े के हत्यारों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.
  • 27 मई की शाम सात बजे चारों आरोपी बस से बरेली पहुंचे और करीब 9:30 बजे दारोगा रीना कुमारी की हत्या कर वापस लौट गए.
  • आरोपी भाई के मुताबिक रीना ने करीब साढ़े पांच करोड़ कीमत की 52 बीघा जमीन पिता को धोखा देकर अपने नाम करा ली थी. इसी वजह से मजबूर होकर उसे मार दिया.

पिता ने अपने बेटों के नाम वसीयत की थी. इसी बीच पिता बीमार हुए तो इलाज के बहाने रीना उन्हें अपने साथ ले गई. फिर उसने रामपुर की शाहबाद तहसील के रजिस्टार की मदद से पूरी जमीन की वसीयत अपने नाम करा ली थी. इसलिए मजबूर होकर रीना की हत्या करना पड़ी.

-विपिन, आरोपी भाई

रीना कुमारी का पति से शादी के 2 साल बाद ही तलाक हो गया था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उसके इकलौते बेटे को सौंप दिया. ननिहाल वाले अंतिम संस्कार गांव में करना चाहते थे, लेकिन रीना के पुत्र ने इनकार कर दिया. दोनों भाड़े के हत्यारे फरार हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

-अभिनंदन सिंह, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details