बरेली: लॉकडाउन के दौरान देर रात को दो युवतियों ने एक युवक की जमकर धुनाई की. उसके बाद जब पुलिस ने युवतियों को युवक से लड़ने झगड़ने से रोका तो युवतियों ने पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा और जमकर गालियां दी. महिला पुलिसकर्मी के मौजूद न होने की वजह से पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ने में असमर्थ रहे. जबकि युवतियों की पिटाई के शिकार युवक पर पुलिस ने जुर्माना लगाते हुए दंडित किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
युवतियों ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा. वायरल वीडियो में युवतियों से अपनी जान बचाने की फरियाद कर रहे युवक का आरोप है कि दोनों युवतियां उससे 6 हजार रुपये की मांग कर रही थीं. जबकि युवतियों का आरोप था कि उस युवक ने उनका मोबाइल और पैसे ले लिए हैं. मामला बरेली कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड का है. एक-दूसरे पर लगाते रहे आरोप
बता दें कि देर रात करीब दस बजे एम्बुलेंस लेकर एक युवक चौराहे पर खड़ा था. युवक के साथ युवतियां भी थीं. सभी हंगामा कर रहे थे. युवक का आरोप है कि युवतियां 6 हजार रुपये की मांग उससे कर रही थीं. मांग पूरी न होने पर पुलिस से पकड़वाने की धमकी दे रहीं थी. तभी अचानक पुलिस गश्त करते हुए वहां पहुंच गई.
युवक की युवतियों ने की धुनाई
इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में भी युवक को अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए युवतियों ने उसकी धुनाई की. इस दौरान कुछ लोग वीडियो बनाते रहे. जबकि युवक युवतियों से माफी मांगता रहा. पुलिस के बीच बचाव करने पर पुलिस को भी गंदी गंदी गाली दे दोनों युवतियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
पुलिस को खरी खोटी सुनाकर फरार हो गईं युवतियां
इस बारे में पुलिस को बिना महिला पुलिसकर्मी के बीचबचाव करने का प्रयास करना महंगा पड़ गया. पुलिसकर्मियों को भी खूब गालियां लड़कियों से सुननी पड़ी. हालांकि युवक को उन्होंने चौकी में बैठा लिया. जबकि दोनों लड़कियां गाली देते हुए वहां से फरार हो गईं.
युवक पर लगाया गया जुर्माना
इस बारे में एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि पूरे मामले में देखा गया कि जो शख्स वहां लड़कियों से पिट रहा था, उसने मास्क नहीं लगाया था. उस युवक पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाकर परिजनों को सूचना देकर हिदायत देकर छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें:परिजनों को बताए बिना अंतिम संस्कार की तैयारी, भांजी ने बुला ली पुलिस
मामले में नहीं मिली तहरीर
बता दें कि युवक जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के रहना वाला है, जो कि एक निजी हॉस्पिटल में चालक है. एसपी सिटी ने बताया कि किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है, जिस वजह से कोई कार्रवाई इस मामले में पुलिस ने नहीं की.