उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: लॉकडाउन का किया उल्लंघन, दो ई-रिक्शा चालक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस ने दो ई-रिक्शा चालकों को गिरफ्तार किया है. दोनों के ई-रिक्शा को धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया है.

बरेली में दो ई-रिक्शा चालक गिरफ्तार
बरेली में दो ई-रिक्शा चालक गिरफ्तार

By

Published : May 4, 2020, 7:53 AM IST

बरेली: जिले मेंलॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती बरत रही है. जिले के भोजीपुरा पुलिस ने शनिवार को 2 ई-रिक्शा चालकों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया है और दोनों ई-रिक्शा को सीज किया गया है.

लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामान की खरीदारी के लिए समय निर्धारित किया गया है, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग सुनसान सड़कों पर घूमते दिखाई देते हैं. उनके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग है. भोजीपुरा कस्बे के विभिन्न चौराहों के अलावा कई स्थानों पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग की जा रही है. अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.

वहीं शनिवार को उ.नि. बलराज सिंह द्वारा नैनीताल रोड स्थित जादोपुर बैरियर पर चेकिंग के दौरान दो ई- रिक्शा को गिरफ्तार किया गया. पहला चेसिस नंबर SSEO501KI8A040020 के चालक अभियुक्त शकूर अहमद पुत्र रमजानी निवासी भेरपुरा खजुरिया थाना भोजीपुरा और दूसरा UP25CT6615 के चालक अभियुक्त लव किशोर पुत्र सोमपाल सिंह निवासी चिट्ठियां पखुर्रनी थाना देवरनिया जिला बरेली को ई-रिक्शा से सवारियों का परिवहन कर धारा 144 आईपीसी/लॉकडाऊन का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया गया.

दोनों ई-रिक्शा को धारा 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया है. दोनों ई-रिक्शा चालकों पर 149/2020 धारा 188, 271 में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें-तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसान परेशान, तरबूज, खरबूज की फसलें बर्बाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details