उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ने ली जान: वाहन ने कार को मारी टक्कर, 2 की मौत, 3 घायल

बरेली में शाही शेरगढ़ रोड के पास एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई. उधर, सोनभद्र में मालगाड़ी की चपेट में आई महिला समेत दो बच्चों की मौत हो गई. यह दोनों घटनाएं सोमवार देर रात की हैं.

etv bharat
शव का सांकेतिक फोटो

By

Published : Jul 5, 2022, 8:26 AM IST

बरेली/सोनभद्र: यूपी में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. बरेली के शाही शेरगढ़ रोड पर सोमवार को देर रात एक रफ्तार वाहन ने कार में टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में कार में सवार 5 लोगों में से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उधर, सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ मालगाड़ी की चपेट में आ गई. इस हादसे में तीनों की मौत हो गई है.

घटना सोमवार देर 10 दस बजे की है. हौसपुर के पांच लोग कार से अपने गांव हौसपुर जा रहे थे. इसी बीच वसावनपुर भट्टे के पास अज्ञात वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरी. कार में सवार अंकुश उम्र 28 साल पुत्र पुरषोत्तम, संजीव उम्र 22 साल पुत्र छत्रपाल निवासी हौसपुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, महेंद्र पाल पुत्र परमानंद, अनिल पुत्र बाबूराम एवं एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत और 2 घायल

मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला सहित दो बच्चों की मौत

सोनभद्र के करमा थाना अंतर्गत केकराही बाजार के समीप मानव रहित गेट के पास एक महिला अपने दो बच्चों के साथ मालगाड़ी की चपेट में आ गई. इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना करमा पुलिस को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को पीएचसी केकराही में भर्ती कराया. जहां डाक्टरों ने सभी की हालत गम्भीर होता देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मां और उसके दोनों बेटे की मौत हो गयी. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details