उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: अवैध खनन माफियाओं की ट्रैक्टर ट्रॉली ने दो बच्चों को कुचला, दोनों की मौत - बरेली में दो बच्चों की मौत

बरेली के थाना शीशगढ़ में अवैध खनन माफियाओं ने ट्रैक्टर ट्रॉली से दो बच्चों को कुचल दिया. इस मामले में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे बच्चे की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.

etv bharat
बच्चे की मौत (सांकेतिक फोटो)

By

Published : Jun 14, 2022, 11:45 AM IST

बरेली:अवैध खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि बीते रविवार को माफियाओं ने ट्रैक्टर ट्रॉली से दो बच्चों को कुचल दिया. दुर्घटना में एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, आज यानी मंगलवार को दूसरे बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने टैक्टर ट्राॅली को कब्जे में लिया है. लेकिन, आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. थाना शीशगढ़ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

थाना शीशगढ़ के गांव रतनपुर निवासी इंदर खां ने बताया कि रविवार को फलक (7 वर्षीय) पुत्री इन्दर खां और साहिल (6 वर्षीय) पुत्र यूसुफ पशुओं को जंगल में लेकर गए थे. इस बीच वे भांगड़ा नदी में पशुओं को पानी पिला रहे थे. तभी वहां से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर गुजर रहे कैसर अली पुत्र रहमान शाह और आबिद पुत्र असगर अली ने फलक और साहिल दोनों को जानबूझ कर कुचल दिया.

कुचलने से साहिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, फलक गंभीर रूप से घायल हो गई. फलक को पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद परिवार वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां, फलक की आज (14 जून) इलाज के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:नूपुर शर्मा के समर्थन में हिंदूवादी संगठन आए सामने, डीएम को सौंपा ज्ञापन

फलक के पिता इंदर खां ने बताया कि यह कैसर अली, आबिद सभी लोग दबंग व्यक्ति हैं. यह अवैध खनन का काम करते हैं. पुलिस इनसे मिली हुई है. ये लोग गांव में दबंगई दिखाते हैं. इससे पहले भी घर में अवैध हथियार की फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी है. फिलहाल थाना शीशगढ़ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details