बरेली:अवैध खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि बीते रविवार को माफियाओं ने ट्रैक्टर ट्रॉली से दो बच्चों को कुचल दिया. दुर्घटना में एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, आज यानी मंगलवार को दूसरे बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने टैक्टर ट्राॅली को कब्जे में लिया है. लेकिन, आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. थाना शीशगढ़ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
थाना शीशगढ़ के गांव रतनपुर निवासी इंदर खां ने बताया कि रविवार को फलक (7 वर्षीय) पुत्री इन्दर खां और साहिल (6 वर्षीय) पुत्र यूसुफ पशुओं को जंगल में लेकर गए थे. इस बीच वे भांगड़ा नदी में पशुओं को पानी पिला रहे थे. तभी वहां से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर गुजर रहे कैसर अली पुत्र रहमान शाह और आबिद पुत्र असगर अली ने फलक और साहिल दोनों को जानबूझ कर कुचल दिया.
कुचलने से साहिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, फलक गंभीर रूप से घायल हो गई. फलक को पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद परिवार वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां, फलक की आज (14 जून) इलाज के दौरान मौत हो गई.