उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली के नेशनल हाईवे पर दो कारों में टक्कर, चिकित्सा अधीक्षक की हालत गंभीर - सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नवनीत अग्रवाल

यूपी के बरेली में नेशनल हाइवे से शेरगढ़ जा रहे तहसीलदार मिलक की कार ने सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नवनीत अग्रवाल की कार को टक्कर मार दी. भिड़ंत में चिकित्सा अधीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
तहसीलदार और चिकित्सा अधीक्षक की कार में टक्कर.

By

Published : Jan 17, 2020, 3:44 PM IST

बरेली:जिले के मीरगंज में नेशनल हाइवे पर सिधौंली चौराहा पर शेरगढ जा रहें सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक की कार को तहसीलदार मिलक की कार ने टक्कर मार दी, जिससे सीएचसी शेरगढ़ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नवनीत अग्रवाल और उनका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

तहसीलदार और चिकित्सा अधीक्षक की कार में टक्कर.
  • घटना शुक्रवार सुबह नेशनल हाइवे के सिधौंली चौराहा की है.
  • सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नवनीत अग्रवाल की कार को तहसीलदार मिलक की कार ने जोरदार टक्कर मार दी.
  • सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा.
  • हालत गंभीर होने पर चिकित्सा अधीक्षक को राममूर्ति के भोजीपुरा अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
  • डॉ. नवनीत अग्रवाल परिवार सहित सीएचसी मीरगंज में रहते हैं.
  • दोनों वाहनों की भिड़ंत के चलते हाइवे पर काफी देर जाम लगा रहा.

इसे भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री मोदी करेंगे छात्रों से परीक्षा पर चर्चा, बरेली के छात्र भी होंगे शामिल

थाना प्रभारी ने दी जानकारी
थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि डॉ. नवनीत अग्रवाल बरेली की ओर जा रहे थे, जबकि तहसीलदार मिलक (रामपुर) विमल कुमार शुक्ला बरेली से निजी कार से मिलक जा रहे थे. तभी सिधौंली चौराहे पर रोड क्रॉस करते हुए यह घटना हुई, जिससे चिकित्सा अधीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details