बरेली: जिले के किच्छा नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई. गोताखोरों की मदद से कई घंटे बाद नदी में 5 किलोमीटर दूर से दोनों मासूम बच्चों के शवों को बरामद किया गया. चार दिन पहले भी इसी नदी में दो अन्य सगे भाई भी डूब गए थे. उनका आज तक पता नहीं चल सका है. पुलिस गोताखोरों की मदद से लगातार उनको तलाशने में जुटी है.
पिता ने पहले बच्चों को तलाशने की कोशिश की
पीलीभीत के रहने वाले अफसर अली बहेड़ी के धनीपुर में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मजदूरी करते हैं. अफसर अली जहां काम करते हैं, उससे कुछ दूरी पर किच्छा नदी बहती है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर अफसर अली के दो मासूम बेटे रजा (5) और अली (3) खेलते-खेलते किच्छा नदी के पास पहुंच गए. दोनों बच्चे नदी के पानी में नहाने लगे. काफी देर तक रजा और अली दिखाई नहीं दिए, तो उनके पिता दौड़कर नदी की तरफ भागे. यहां नदी किनारे दोनों के कपड़े रखे थे. उससे यह माना जा रहा है कि बच्चे नदी में नहाने के लिए घुसे थे और डूब गए. पहले तो खुद अफसर अली ने बच्चों को तलाश करने की कोशिश की, लेकिन उनका पता न चलने पर गोताखोरों को सूचित किया गया.
इसे भी पढे़ं-कानपुर में आज से शुरू होगा मेगा कोविड वैक्सीनेशन कैंप