बरेली: राम मंदिर निर्माण के लिये चलाये जा रहे निधि समर्पण अभियान में बरेली से अब तक ढाई करोड़ रुपये की धनराशि एकत्र की जा चुकी है. बरेली के खुश्लोक अस्पताल पहुंचे विहिप के बरेली और बदायूं विभाग संगठन मंत्री रमाशंकर कौशिक व विभाग प्रचार प्रमुख डॉ विनोद पागरानी ने इसकी जानकारी दी.
लोगों में उत्साह
जैसे-जैसे राम मन्दिर निर्माण की बात आगे बढ़ रही है. वैसे-वैसे लोगों का उत्साह भी बढ़ रहा है. राम मंदिर के निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान में लोग जोर शोर से हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में विहिप के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से चंदा एकत्र कर रहे हैं.
साढ़े तीन वर्ष का लगेगा समय
इस मौके पर वहां मौजूद विहिप के बरेली और बदायूं विभाग के संगठन मंत्री रमाशंकर कौशिक ने बताया कि अब तक बरेली विभाग में लगभग ढाई करोड़ की धनराशि जुटाई जा चुकी है. बरेली महानगर और आंवला क्षेत्र में लगभग 5.30 लाख परिवार है. जिसमें 3 लाख परिवारों तक विहिप के कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं. इस साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिर बनने में लगभग साढ़े तीन वर्ष का समय लगेगा.
लोग दे रहे हैं चंदा
अभियान विभाग प्रचार प्रमुख डॉ विनोद पागरानी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ विश्व को सांस्कृतिक एवं पारंपरिक पूंजी के रूप विकसित करने का प्रयास चल रहा है. उन्होंने कहा कि दान दाताओं के आगे हमारी झोली छोटी पड़ गयी है. बाकी बचे हुए परिवारों तक पहुंचने का कार्य भी हम जल्द ही पूरा कर लेंगे. राम मंदिर निर्माण कार्य के लिए विश्व हिंदू परिषद लगातार कार्य कर रहा है और काफी हद तक धन भी एकत्र कर लिया गया है. आगे भी ऐसे कार्य चलता रहेगा.