उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन कारों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, पूछताछ जारी - bareilly police

यूपी के बरेली में गुरुवार को तीन कारों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त कार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

दो कार चोर गिरफ्तार.
दो कार चोर गिरफ्तार.

By

Published : Jun 10, 2021, 11:34 PM IST

बरेली: जिले में थाना फरीदपुर पुलिस ने दो शातिर कार चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो खास तौर से 2014 से लेकर 2016 मॉडल की गाड़ियों पर ये गैंग हाथ साफ करता था. हालांकि कितनी गाड़ियां इस गैंग ने चोरी की है, इसके बारे में पूछताछ चल रही है. अभियुक्तों के पास से तीन गाड़ियां भी पुलिस ने बरामद की हैं.

2014 से 2016 मॉडल कारों की चोरी
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दो अभियुक्तों में से एक अभियुक्त शहर के बारादरी थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है, जबकि दूसरा अभियुक्त बदायूं जनपद का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक बारादरी क्षेत्र का रहने वाला अभियुक्त कारों की चाबियां बनाने का काम करता था. अभियुक्त विशेषकर 2014 से लेकर 2016 मॉडल की कारों को ही निशाना बनाते थे. पुलिस का दावा तो ये भी है कि पूछताछ में आरोपी ने कबूला है कि वह गाड़ियों को शॉफ्टवेयर के जरिए कहीं से भी उठा लेता था.

कुल तीन कार बरामद
बता दें कि पुलिस ने जिन तीन गाड़ियों को बरामद किया है, उनमें से एक गाड़ी को पुलिस चोरी की बता रही है. हालांकि अभी तक पुलिस ये पता नहीं लगा पाई कि वह गाड़ी आखिर कब और कहां से चोरी हुई.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, लेकिन दो अभियुक्त फरार हो गए. उन्होंने बताया कि फरार आभियुक्तों में से एक अलीगढ़ जनपद का रहने वाला है, जबकि दूसरा दिल्ली का रहने वाला है. पुलिस ने टीम बनाकर इनामी दोनों अभियुक्तों को पकड़ने को प्लान बनाया है.

दिल्ली व अन्य जगहों पर कार चोरी
पुलिस ने मौके से दो कार, दो कोडिंग मशीन, एक चाभी कटिंग मशीन, गाड़ियों के शीशे तोड़ने वाले उपकरण, विभिन्न गाड़ियों की चाबियां भी बरामद की हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने फरार अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं. एसएसपी का कहना है कि ये लोग दिल्ली व अन्य जगहों पर कार चोरी करके बिक्री करते थे.


पढ़ें-कैबिनेट मंत्री पीड़ित परिवार से मिले, बोले-प्रदेश में चलेगा सूदखोरों के खिलाफ अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details