बरेली : बरेली के किला थाना क्षेत्र में हुई ट्रांसपोर्टर के बेटे की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने युवक की हत्या में नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला है कि पुरानी रंजिश को लेकर ट्रांसपोर्टर के बेटे की हत्या की गई थी.
हत्या का खुलासा: गाली देने पर ही कर दिए थे युवक का कत्ल
बरेली जिले के किला थाना इलाके में 20 जुलाई को हुए युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर आला कत्ल चाकू और खून से सने आरोपियों के कपड़े भी बरामद कर लिये हैं. फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
बरेली के थाना किला के अशरफ खा छावनी के रहने वाले राजू और अमन ने दर्शन उर्फ सागर की हत्या कर दी थी. अपराधियों ने हत्या करने के बाद उसके शव को खाली प्लाट में फेंक दिया था. दरअसल, 20 जुलाई को किला थाना क्षेत्र के अशरफ खां छावनी निवासी दर्शन उर्फ सागर का खाली प्लाट में शव मिला था. स्थानीय लोगों ने 112 नम्बर पर फोन करके पुलिस को मामले की सूचना दी थी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी.
वारदात को लेकर पकड़े गये दोनों आरोपी राजू और सागर ने बताया कि दर्शन उर्फ सागर एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे. दर्शन आये दिन हम लोगों से झगड़ा करता रहता था. उनका कहना था वो बिना वजह गालियां भी देता रहता था, इसलिए उसको चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसकी लाश पास में खाली पड़े प्लाट में फेंक दी.
एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि दर्शन उर्फ सागर की हत्या में नामजद दोनों आरोपियों राजू और अमन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की पूछताछ में यह पता चला है कि दोनों आरोपियों की दर्शन से पुरानी रंजिश चली आ रही थी. इसको लेकर युवकों ने दर्शन को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था. आरोपियों का कहना है कि मृतक दर्शन बात-बात पर दोनों को गालियां देता था, जिस वजह से दोनों ने दर्शन को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर आला कत्ल चाकू और खून से सने आरोपियों के कपड़े बरामद कर लिये हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.