बरेली :जिले के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कछुए की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के पास से दो प्लास्टिक के थैलों में 28 प्रतिबंधित प्रजाति के छोटे-बड़े कछुए बरामद किए हैं. पकड़ा गया तस्कर प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए अस्थमा के मरीजों को बेंचता था. पकड़ा गया तस्कर खुद भी इन कछुओं का सेवन करता था.
दरअसल, सुभाष नगर थाने की पुलिस गुरुवार को बदायूं रोड पर चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान पुलिस ने थैला लेकर जा रहे 2 व्यक्तियों को रोककर पूछताछ करने की कोशिश की तो एक व्यक्ति पंकज पुलिस को चकमा देकर भाग गया. जबकि पुलिस ने एक व्यक्ति रिंकू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने रिंकू की तलाशी ली तो उसके पास से प्रतिबंधित प्रजाति के 28 कछुए बरामद हुए. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई कर रही है.