उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चलती ट्रेन से टीटीई ने फौजी को दिया धक्का, दोनों पैर कटे - टीटीई ने फौजी को दिया धक्का

etv bharat
बरेली रेलवे जंक्शन

By

Published : Nov 17, 2022, 11:33 AM IST

Updated : Nov 17, 2022, 7:48 PM IST

11:29 November 17

बरेलीः बरेली रेलवे जंक्शन पर बुधवार को डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान फौजी को टीटीई ने धक्का दे दिया. इस दौरान फौजी के ट्रेन के नीचे आ गया और उसके दोनों पैर कट गए. घायल फौजी को गंभीर हालत में आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, चलती ट्रेन से टीटीई के धक्का देने के बाद फौजियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा काटा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान ट्रेन काफी देर तक स्टेशन पर खड़ी रही. वहीं, हंगामे की सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

बरेली रेलवे जंक्शन पर हंगामा करते हुए फौजी

घटना के बाद बरेली जीआरपी थाने में आरोपी टीटीई के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जीआरपी का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. यह जानकारी जीआरपी थाने के इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह ने दी है.

चश्मदीदों का कहना है कि डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस बरेली रेलवे जंक्शन पहुंची. इसके बाद जब ट्रेन चलने लगी, तो एक फौजी ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान ट्रेन में मौजूद टीटीई ने उसे चढ़ने नहीं दिया और उसी बात पर झगड़ा हो गया. आरोप है कि तभी टीटीई ने चलती ट्रेन से फौजी को धक्का दे दिया. फौजी ट्रेन की चपेट में आ गया और उसके दोनों पैर कट गए. उसे गंभीर हालत में मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मामले की जानकारी लगते ही फौजियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा काटा और काफी देर तक ट्रेन रूकी रही.

हंगामे की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले को समझा-बुझाकर ट्रेन को आगे रवाना किया. बताया जा रहा है कि फौजी के पैर कटने के बाद प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री और फौजियों ने टीटीई के साथ जमकर मारपीट की थी. इसके बाद में टीटीई मौका पाकर फरार हो गया. जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रेन से एक फौजी को टीटीई ने किसी बात पर बहस होने के बाद धक्का दे दिया, जिसमें उसके दोनों पैर कट गए. घायल फौजी को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और टीटीई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः शार्ट सर्किट से आवासीय विद्यालय में लगी आग, छात्राओं ने भागकर बचाई जान

Last Updated : Nov 17, 2022, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details