बरेलीः जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव कपूरपुर से रामगंगा रोड पर जा रहा ट्रक पैंटून पुल के पास बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. ट्रक में आग लग गई और पूरा ट्रक जल गया. चालक और हेल्पर ने ट्रक से कूदकर जान बचाई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था.
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जला ट्रक, बाल-बाल बचा चालक
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शनिवार सुबह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक ट्रक में आग लग गई. ट्रक चालक व हेल्पर ने कूदकर जान बचाई.
सुबह-सुबह हादसा
रामपुर जनपद के बिलासपुर के रहने वाले रहमत खां का ट्रक शनिवार सुबह गन्ना लेने कपूरपुर से पैंटून पुल की ओर जा रहा था. खड़ंजा पर जा रहा ट्रक गांव कपूरपुर के जंगल में हाईटेंशन लाइन की तारों से टकरा गया. इससे ट्रक में आग लग गई. ट्रक से धुंआ निकलता देखकर चालक व हेल्पर ने कूदकर जान बचाई. कुछ ही देर में आग टायरों में फैल गई और ट्रक धूं-धूं कर जलने लगा. सूचना मिलने पर कपूरपुर के जितेंद्र सिंह, विलायतगंज के रामपाल और रमेश वर्मा आदि मौके पर पहुंच गए. जितेन्द्र सिंह ने विद्युत उपकेंद्र सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद कराई. ग्रामीणों की सूचना पर मीरगंज से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत करके आग बुझाई. जितेंद्र सिंह ने बताया रामगंगा पुल जाने वाले खड़ंजा पर ट्रक में बिजली के तारों से आग लग गई.
TAGGED:
accident in bareilly