बरेलीः तीन तलाक पीड़िता और आला हजरत खानदान की बहू निदा खान की हफ्ते भर पहले उनके पति के बीच हुए विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है. निदा खान ने अपने पति और ससुरालियों समेत 250 से अधिक लोगों के खिलाफ थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं उनके पति के रिश्तेदार ने भी निदा खान और उनके भाई, पिता सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
दावत में निदा खान ने दिया था धरना
गौरतलब है कि तीन तलाक पीड़िता निदा खान और उनके पति शीरन रजा खान का पारिवारिक विवाद न्यायालय में चल रहा है. 25 फरवरी की देर रात निदा खान अपने पति की दूसरी शादी के बाद होने वाली दावत (वलीमा) में पहुंच गई थी और वहां हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गई थी. अब निदा ने अपने पति और ससुरालीजनों और दावत में मौजूद 250 अन्य लोगों के खिलाफ बलवा, जान से मारने की धमकी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम कराया है.