बरेली:राज्यसभा में मंगलवार को ट्रिपल तलाक बिल पेश किया गया. इसके बाद यह देर शाम पास हो गया. इस बिल के पास होने पर जहां मोदी सरकार खुश है तो वहीं तलाक पीड़िताओं में भी खुशी की लहर दौड़ गई है. जिले की आला हजरत खानदान की बहू और तलाक पीड़िता निदा खान ने इस बारे में ईटीवी भारत से बात की.
4 साल से जारी है लड़ाई
तलाक पीड़िता निदा खान ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि चार साल पहले शुरू हुई यह लड़ाई आज रंग लाई है. निदा ने कहा कि अब मुस्लिम महिलाओं के अच्छे दिन आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के लिए बड़ी जीत है.
मुस्लिमों पुरुषों से छिना अधिकार
तलाक पीड़िता ने कहा कि जिन महिलाओं को मुस्लिम समाज में कभी सम्मान नहीं मिला, उन्हें अब पूरा सम्मान मिलेगा. वहीं उन्होंने खुश होकर कहा कि मुस्लिम पुरुषों से तलाक देने का अधिकार छिन गया है.