उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शौहर ने दिया तीन तलाक तो महिला ने पुष्पा बनकर अपने पति के दोस्त से कर ली शादी - woman married husband friend in bareilly

पति के तीन तलाक देने पर महिला ने अपने पति के दोस्त से हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. महिला को उसके पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया था.

महिला ने हिंदू धर्म में की शादी.
महिला ने हिंदू धर्म में की शादी.

By

Published : Sep 24, 2022, 8:20 AM IST

बरेली:मुस्लिम महिला को जब उसके शौहर ने तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया तो वह पुष्पा बन गई और अपने प्रेमी के साथ हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेकर विवाह के बंधन में बंध गई. महिला ने अपने पति के दोस्त से शुक्रवार को शादी कर ली. पिछले 4 साल से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था.

हल्द्वानी की रहने वाली तीन तलाक पीड़िता रुबीना खान उर्फ पुष्पा ने बरेली के नवाबगंज के रहने वाले अपने प्रेमी प्रेमपाल गंगवार से हिंदू रीति रिवाज से बरेली में विवाह किया. बताया जा रहा है कि तीन तलाक पीड़िता रुबीना खान ने अपने पहले शौहर के दोस्त प्रेमपाल से प्रेम विवाह किया है. दअरसल, रामपुर की रहने वाली रुबीना ने 9 साल पहले हल्द्वानी के रहने वाले शोएब से लव मैरिज की थी. शोएब गाड़ी चलाकर अपने परिवार का पेट पालता है. रुबीना और शोएब के तीन बेटे हैं. रुबीना का आरोप है कि उसका शौहर आए दिन उसके साथ मारपीट करता था और उस पर शक करता था कि वो किसी से बात करती है. इसी को लेकर उनके एक सप्ताह पहले तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया. इसके बाद रुबीना अपने प्रेमी प्रेमपाल गंगवार के पास बरेली पहुंची. शुक्रवार देर शाम रुबीना ने प्रेमपाल गंगवार के साथ शादी की.

जानकारी देते पंडित जी, महिला और महिला का पति.

रुबीना उर्फ पुष्पा ने जिस प्रेमपाल के साथ विवाह किया है वह उसके पहले शौहर शोएब का दोस्त है. दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था. बताया जा रहा है कि शोएब और प्रेमपाल दोनों गाड़ी चलाते हैं. इसी दौरान उनकी मुलाकात हुई थी और यह मुलाकात दोस्ती में बदल गई. इसी दौरान प्रेमपाल का रुबीना से प्रेम प्रसंग हो गया और दोनों चोरी चुपके बात करने लगे. जैसे ही यह जानकारी शोएब को हुई कि वह किसी और से बात करती है तो उसके बाद दोनों में झगड़ा होने लगा. रुबीना का आरोप है कि एक सप्ताह पहले उसके पति ने तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया.

यह भी पढ़ें:बदायूं में महिला सिपाही के आरोप के बाद थाने के मुंशी पर मुकदमा दर्ज

रुबीना तीन बेटों की मां है. रुबीना का कहना है कि वह अपने पति के अत्याचारों से परेशान हो चुकी थी. शोएब शक करता था. साथ ही उसने उसे तीन तलाक भी दे दिया. इसके बाद रुबीना ने अपने प्रेमी से शादी कर ली और उसी के साथ रहना चाहती है. रुबीना से प्रेम विवाह करने वाले प्रेमपाल ने बताया कि रुबीना से उसकी मुलाकात उसके पति से दोस्ती के जरिए हुई थी और फिर दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. अब जब उसके पति ने उसको तीन तलाक देकर निकाल दिया, तब उसने उसे अपना लिया है. प्रेमपाल ने कहा कि वह उसके साथ जीवन बिताना चाहता है. दोनों की शादी कराने वाले पंडित केके शंखधार ने बताया कि प्रेमपाल गंगवार ने अपनी प्रेमिका रुबीना से हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह किया है. रुबीना उर्फ पुष्पा ने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म में रुचि रखते हुए यह शादी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details